1628 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद पीएम ने कहा : शार्ट कट राजनीति से शार्ट सर्किट हो जाता है

1628 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद पीएम ने कहा : शार्ट कट राजनीति से शार्ट सर्किट हो जाता है


-- समाचार डेस्क

देवघर में आज पीएम नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का लोकार्पण करने के साथ ही झारखंड के लिए 1628 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया । इसके बाद पीएम मोदी ने देवघर शहर में रोड शो किया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उन्हें देखने पहुंची । रोड शो के बाद पीएम मोदी ने देवघर कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया ।

प्रधानमंत्री ने क्षेत्रीय बोली में अपने संबोधन की शुरुआत की । हर हर मोदी के जयकारे से पंडाल परिसर गूंज उठा । उन्होंने कहा कि सोमवार को देवघर में दीवाली मनाई गई । जनता जनार्दन ने कल दीपक जला कर पूरे देश को संदेश दिया विकास की गंगा कैसी होती है । देवघर में बाबा का और जनता का जो आशीर्वाद मिला वो जीवन के लिए ऊर्जावान है ।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कई राज्यों में चलाई जा रही लोक लुभावन मुफ्त की योजनाओं पर तंज भी कसा । उन्होंने शॉर्टकट की राजनीति करनेवालों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसी राजनीति से शॉर्ट सर्किट हो जाता है । परिश्रम का कोई शार्टकट नहीं होता है । पीएम ने शार्टकट की राजनीति को हृदय से सबको दूर रहने का आग्रह किया ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बाबाधाम में जिस प्रकार सुविधाओं का विस्तार हुआ, उससे कांवरियों को फायदा मिलने जा रहा है । हमारी सरकार जिसका शिलान्यास करती है उसका हम उद्धाटन भी करते हैं । जनता के पैसों का समय पर उपयोग हो इस संकल्प से चलते हैं ।

पीएम मोदी ने कहा कि देवघर में शिव भी हैं, शक्ति भी हैं । हर साल लाखों श्रद्धालु दूर-दूर से यहां गंगाजल लेकर आते हैं । पर्यटन को बढ़ाने की जरूरत है क्योंकि दुनिया नई चीजों को देखना चाहती है । जिस भी पर्यटन जगह को आधुनिक सुविधा के साथ जोड़ा गया उससे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती है । पीएम ने कहा कि विश्वनाथ और केदारनाथ में जब सुविधा नहीं थी, तब श्रद्धालुओं की संख्या कम थी । लेकिन अब संख्या में बढ़ोतरी हुई है । गुजरात के स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यटन से कई रोजगार के अवसर पैदा होते हैं ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सबका साथ सबका विकास ये नारा नहीं है । इसका मॉडल देवघर में देखा जा सकता है । ज्यादातर सरकारों में सेवाभाव नहीं सत्ताभाव आ जाता है । मगर भाजपा की सरकार गरीबों के लिए काम रह रही है । झारखंड में 12 लाख पक्के घर मिले हैं । बिलजी और हर घर नल पहुंचे इसको लेकर प्रयास कर रहे हैं ।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के सुख दुख की साथी है । कोरोना के समय कोई भूखा न सोए इसके लिए कार्य किय । आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत झारखंड से ही हुई है और झारखंड के लोगों के 14 सौ करोड़ रुपए आयुष्मान योजना से बचे हैं । देवघर में एम्स बन जाने से गरीबों को फायदा मिलेगा ।

पीएम मोदी ने कहा कि 6 हजार करोड़ से 4जी कनेक्टिविटी का कार्य किया जाएगा । सिंदरी खाद कारखाना को चालू करने का कार्य किया जा रहा जा है । झारखंड को समुद्री रास्ते से जोड़ने की तैयारी है । गरीबों को पलायन से रोकने का कार्य किया जा रहा है ।

पीएम मोदी ने आह्वान किया कि स्वच्छता की रैंकिंग में देवघर अव्वल स्थान आए, वे इसके लिए काम करें । झारखंड को, देवघर को आगे बढ़ाना है तो मिल के काम करना होगा‌ । भारत माता की जय के साथ अपने संबोधन को प्रधानमंत्री ने समाप्त किया । हर हर महादेव से पंडाल गुंजायमान हुआ ।