जिस अंकिता को शाहरूख ने एकतरफा प्यार में जिंदा जलाया था उसने आज दम तोड़ दिया

जिस अंकिता को शाहरूख ने एकतरफा प्यार में जिंदा जलाया था उसने आज दम तोड़ दिया


-- विशेष संवाददाता

रांची । दुमका के व्यवसायी संजीव सिंह की बेटी अंकिता को उसके पड़ोसी शाहरुख़ ने 5 दिन पहले उसपर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाकर मार डालने की कोशिश की थी, उस अंकिता ने आज रिम्स में दम तोड़ दिया । इस घटना के विरोध में दुमका में प्रदर्शन हुआ है और तनाव की स्थिति से निबटने के लिए वहां की पुलिस मुस्तैद है । पोस्टमार्टम के बाद अंकिता का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है । मृतक के परिजनों ने आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग की है ।

यह है एकतरफा प्यार में दरिंदगी की हद पार करने की पूरी कहानी

दुमका में संजीव सिंह साधारण व्यवसायी हैं । पड़ोस में रहने वाला शाहरुख़ उनकी बेटी अंकिता को काफी समय से परेशान कर रहा था । वह अंकिता पर दोस्ती करने का लगातार दबाव बना रहा था । लेकिन अंकिता ने शाहरुख के एकतरफा प्यार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था जिसके बाद उसने अंकिता को धमकी दी थी कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा ।

बीते मंगलवार की सुबह अंकिता घर में सोई हुई थी । इसी बीच शाहरूख उसके घर पहुंचा और खिड़की से उस पर पेट्रोल फेंक दिया और जब तक वह कुछ समझ पाती कि आरोपी ने माचिस जला कर उसको आग लगा दी‌ । इसके बाद उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर किया गया था । रिम्स में इलाज के दौरान आज सुबह अंकिता की मौत हो गयी ।

मरने से पहले अंकिता ने शाहरुख की दरिंदगी का खुलासा किया था। बुरी तरह जल चुकी लड़की ने मजिस्ट्रेट के सामने दिये गये में कहा था कि आरोपी ने करीब 10 दिन पहले उनके मोबाइल पर उन्हें फोन किया था। फोन पर आरोपी उससे जबरन दोस्ती करने के लिए कह रहा था। लड़की के मुताबिक, "सोमवार की रात करीब 8 बजे उसने मुझे दोबारा फोन किया। उसने मुझसे कहा कि अगर मैंने उससे बातचीत नहीं की तो वो मुझे मार देगा। मैंने अपने पिता को इस धमकी के बारे में जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा कि वो निश्चित तौर से लड़के के परिजनों से मंगलवार को बातचीत करेंगे। रात को खाना खाने के बाद हम सोने चले गए। मैं दूसरे कमरे में सो रही थी। मंगलवार की सुबह, मुझे मेरी पीठ में दर्द महसूस हुई तथा मुझे जलने की बू भी आई। जब मैंने आखें खोली तो उसे दौड़ कर भागते हुए देखा। मैं दर्द की वजह से चीखने लगी और मैं अपने पिता के कमरे में गई। परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई और मुझे लेकर अस्पताल पहुंचे।"

भाजपा नेताओं ने कहा - सरकार हर मोर्चे पर फेल

भाजपा नेता दीपक प्रकाश ने इस घटना के बाद ट्विट किया है कि - "दुमका की बेटी अंकिता सिंह को शाहरुख ने पेट्रोल से जलाकर मार डाला । झारखंड की बेटी मुख्यमंत्री आवास से मात्र 3KM की दूरी पर जिंदगी के लिए जंग लड़ रही थी और मुख्यमंत्री पिकनिक मना रहे थे । भाजपा मांग करती है, शाहरुख को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा दिलाए राज्य सरकार ।" भारतीय जनता पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा है कि अंकिता को न्याय दिलाने के लिए भाजपा उसके साथ है । इस मामले में आरोपी को मौत की सजा होनी चाहिए ।