एक माह के भीतर माओवादियों के साथ चतरा पुलिस की दूसरी मुठभेड़ : इंसास रायफल सहित कई सामान बरामद

एक माह के भीतर माओवादियों के साथ चतरा पुलिस की दूसरी मुठभेड़ : इंसास रायफल सहित कई सामान बरामद


-- संवाददाता

चतरा : एक माह के भीतर भाकपा माओवादी नक्सलियों के साथ चतरा पुलिस की दूसरी भीषण मुठभेड़ हुई है । पुलिस की यह मुठभेड़ भाकपा माओवादी सैक सदस्य गौतम पासवान, रीजनल कमेटी मेंबर इंदल गंझू, अभ्यास भुईयां, जोनल कमांडर नीरू, अमरजीत, सब जोनल कमांडर सहदेव व एरिया कमांडर संतोष भुईयां दस्ते के साथ हुई । इस मुठभेड़ में चतरा पुलिस, सीआरपीएफ कोबरा 203 बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवान शामिल थे जिन्होंने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब‌ दिया । पुलिस का कहना है कि खुद पर सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख जंगल का लाभ उठाकर नक्सली भाग गये ।

सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का इंसास रायफल सहित भारी मात्रा में सामान बरामद किया है । यह मुठभेड़ झारखंड बिहार सीमा पर स्थित हंटरगंज एवं वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र के फाटा जंगल में हुई है । सर्च अभियान जारी है ।

पुलिस के मुताबिक उन्होंने मौके से नक्सलियों के एक इंसास रायफल, 4 इंसास मैगजीन, 1 इंसास एलएमजी मैगजीन, 195 जिंदा कारतूस, दर्जनों मोबाईल फोन, डेटोनेटर व आईडी बनाने का सामान, दवाईयां, 9 वायरलेस सेट, दो केन आईडी समेत नक्सलियों के दैनिक उपयोग के सामान जप्त किये हैं ।

उक्त मुठभेड़ से संबंधित जानकारी एसपी राकेश रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी । एसपी ने दी नक्सलियों को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर या तो नक्सली हथियार डाल दें अथवा पुलिस की गोली खाने को तैयार रहें । बताते चलें कि 15 दिन पूर्व प्रतापपुर थाना क्षेत्र में इंदल दस्ते के साथ भी पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों की मुठभेड़ हुई थी जिसमें एक जवान शहीद हो गये थे ।