शिक्षा के नाम पर करोड़ों की ठगी : मामला दर्ज: एक व्यक्ति गिरफ्तार

शिक्षा के नाम पर करोड़ों की ठगी : मामला दर्ज: एक व्यक्ति गिरफ्तार


-- अरूण कुमार सिंह
-- 21 जून 2022

पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल तथा उसके आसपास के इलाके के हजारों लोगों से करोड़ों रूपयों की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है । इस संबंध में भुक्तभोगियों ने एक व्यक्ति को पकड़कर थाना के हवाले किया था । पुलिस ने छतरपुर थानाक्षेत्र के रामगढ़ केवाल पर गांव के सुदामा कुमार नामक उस व्यक्ति तथा जेएसयू इंडिया एजुकेशनल एण्ड सोसाईटी नामक संस्था पर मुकदमा दर्ज कर लिया है । थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि यह मुकदमा हरिहरगंज थानाक्षेत्र के अररूआ खुर्द गांव की संध्या अंजुम ने दर्ज कराया है ।

ऐसे की सोसायटी बनाकर हजारों लोगों से ठगी

दर्जनों लोगों से यह ठगी जेएस यू इंडिया एजुकेशनल एण्ड सोसाईटी नामक संस्था बनाकर की गयी है । संस्था के लोगों ने पिछले एक वर्ष में दो हजार से अधिक महिलाओं को अपना शिकार बनाते हुए उनसे करीब एक करोड़ रूपयों की ठगी की ।

छतरपुर, हरिहरगंज, नौडीहा बाजार, पीपरा और नावाबाजार थाना क्षेत्र के महिलाओं से घर में बच्चों को निःशुल्क पढ़ाई कराने के एवज में प्रति माह तीस से चालीस हजार पगार देने के नाम पर एक-एक महिला से 10-10 हजार रूपये संस्था के लोगों ने वसूले । ठगी की शिकार हुई महिलाओं में सीमा देवी, ममता देवी, आशा देवी, जयमाला कुमारी, नीलम देवी, सुमित्रा देवी, चंदन कुमार भारती आदि ने बताया कि 2021 के अक्टूबर माह में संस्था में तीन प्रकार की बहाली की गई । जिसके तहत फील्ड ऑफिसर को 7500रु, होम ट्यूटर को 4000रु और प्री-होम ट्विटर को 2000रु देकर बहाली की गई । फील्ड ऑफिसर को अपने क्षेत्र में 180 होम ट्विटर  बहाल कराने पर 18000रु प्लस तथा 12000रु बोनस प्रतिमाह देने को कहा गया । वहीं एचटी व प्री एचटी अपने घर व बाहर के 3 से 10 वर्ष के दो बच्चों को अपने ही घर पर टीयूशन पढ़ाएंगे, ऐसा कहा गया । इसके एवज में संस्था की ओर से एचटी व प्री एचटी को छह महीने तक 750रु और सातवें माह से 7500 रुपया प्रतिमाह देने की बात कही गयी ।साथ ही, हर बच्चों को 600 रूपया वजीफा देने की बात कही गयी थी ।


भुक्तभोगी महिलाओं ने बताया कि इस लालच में आकर उन्होंने 8 माह में करीब एक करोड़ से अधिक रूपये छतरपुर के रामगढ़ केवालपर निवासी संस्था के सेंटर मैनेजर (सीडीपीओ) सुदामा कुमार के माध्यम से पलामू डिस्ट्रिक डेवलपमेन्ट ऑफिसर उत्तर प्रदेश के सरलाडीह गीता भवन निवासी सतेन्द्र त्रिपाठी को दे दिया । महिलाओं ने बताया कि 17 जून 2022 को अचानक संस्था का वेबसाइट बंद हो गया और सतेन्द्र त्रिपाठी का मोबाईल भी लगातार स्विच ऑफ आने लगा । विवश होकर ठगी के शिकार हुए लोगों ने छतरपुर थाना का रूख किया ।