हरिहरगंज : दुर्गा पूजा शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

हरिहरगंज : दुर्गा पूजा शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर हुई शांति समिति की बैठक


-- कविलास मंडल

हरिहरगंज (पलामू) । थाना परिसर में बुधवार को पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में इलाके भर में दुर्गा पूजा शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न पूजा समिति के अध्यक्ष, सदस्य समेत बड़ी संख्या में दोनों समुदायों के लोग शामिल हुए । बैठक में  मुख्य तौर पर एसडीपीओ , सीओ और बीडीओ ने दुर्गा पूजा का त्योहार मिलजुल शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की । इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होने पर तुरंत पुलिस-प्रशासन को सूचित करने की बात कही गई।

आधिकारियों ने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले बक्से नहीं जाएंगे। पुलिस सभी तरह की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगी। इस दौरान शांति समिति के सदस्यों ने दुर्गा मंदिर व पूजा पंडाल तक आवागमन में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर के विभिन्न रास्तों की सफाई और धूल से बचाव के लिए सड़क पर पानी का छिड़काव कराने, मुख्य पथ की तत्काल मरम्मति कराने सहित कई विंदुओं पर चर्चा हुई।

बैठक में एसआई अनूप कुमार, रंजीत कुमार, महावीर एक्का, रेणुका टूडू, गुलटन मिस्त्री, शिव शंकर उरांव, एएसआई संजय कुमार सिंह,ओमप्रकाश अकेला, भोला गुप्ता, जीप प्रतिनिधि राजेश राम, अरुण स्वर्णकार, राजद प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र यादव, कमलेश कुमार यादव, मुन्ना विश्वकर्मा, अतहर हुसैन, सूरजमल राम, शीलू सिंह, बल्लू बलराम, अजीत सिंह, मुस्लिम अंसारी, सुशील कुमार रवि, उदय सिंह, सत्येंद्र भुइयां,  अमित कुमार सिंह,करण राजवीर, रामजी पासवान,अवधेश मेहता, शमशाद अंसारी, गंगा जयसवाल,पंकज जयसवाल,, रामजी प्रसाद, महताब साहिल, डोमन पासवान, मो इरशाद, पिंटू यादव, महेंद्र यादव, संतोष प्रसाद , जीतेंद्र विश्वकर्मा,  अखिलेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।