हरिहरगंज में मठ की जमीन का विवाद : बाजार बंद रहा : धरना स्थल पर पहुंचे सांसद : आक्रोशित लोगों ने एसपी, एसडीओ और थाना प्रभारी का पुतला दहन किया

हरिहरगंज में मठ की जमीन का विवाद : बाजार बंद रहा : धरना स्थल पर पहुंचे सांसद : आक्रोशित लोगों ने एसपी, एसडीओ और थाना प्रभारी का पुतला दहन किया


- कविलास मंडल

हरिहरगंज (पलामू) । नजर पंचायत क्षेत्र के अररुआ खुर्द मोतीराज कॉलेज के समीप विवादित जमीन मामले में फर्जी मुकदमा के विरोध में बुधवार को भी हरिहरगंज बाजार की ज्यादातर दुकानें बंद रही। इसे लेकर दुर्गा मंदिर आरसी लाल चौक के समीप शहरवासियों ने धरना दिया। जिसकी सुचना पाकर पलामू सांसद बीडी राम और भाजपा नेता बिनोद कुमार सिंह भी पहुंचे। धरना स्थल पर कई प्रबुद्ध जनों ने सांसद को भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से मठ की जमीन पर कब्जा करने की जानकारी दी। सांसद को मठ से संबन्धित कई कागजात दिखाया। जिसका अवलोकन कर सांसद ने कहा कि इस सम्बन्ध में पलामू डीसी से बात हुई है। दोनों पक्षों को संबद्ध कागजात प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं । उन्होंने भरोसा दिया और कहा कि अगर मठ का जमीन होगा तो मठ का ही रहेगा। इसके लिए लोगों को न्यायालय पर भरोसा रखने का सुझाव दिया। उन्होंने शहरवासियों से संयम बरतने की अपील की । कहा कि बंद से लोगों को परेशानी होती है। उन्होंने व्यवसायियों से अपनी दुकान प्रतिष्ठान को आम दिनों की तरह खोलने की अपील की। बीजेपी नेता बिनोद कुमार सिंह ने भी जोर देकर कहा कि हमने कागजातों का अवलोकन किया है । किसी भी भूमाफिया के द्वारा जमीन कब्जाने के प्रयास को सफल नहीं होने देंगे।

30 नामजद सहित 70 -80 लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है प्राथमिकी

बता दें कि विवादित भूमि पर लगे 144 धारा के उलंघन के आरोप में हरिहरगंज थाना में 30 नामजद सहित 70-80 लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज गई है। जिसे लेकर हरिहरगंज में बुधवार को भी सैकडों की संख्या में लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश पूर्ण धरना दिया । धरना में शामिल लोगों ने फर्जी मुकदमा तत्काल वापस लेने की मांग की । सांसद के वापस जाने के दौरान आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में ही एनएच 98 पर पुलिस विरोधी कई नारे लगाए।

हरिहरगंज बाजार में पलामू एसपी, छतरपुर एसडीओ और प्रभारी थाना प्रभारी का पुतला दहन किया

धरना के दौरान देर शाम को शहरवासियों ने पलामू एसपी, छतरपुर एसडीओ और प्रभारी थाना प्रभारी का पुतला जलाकर आक्रोश जताया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अरुण मिश्रा, राजीव रंजन, दिनेश गुप्ता, चंदन जयसवाल, भोला गुप्ता, महादेव यादव, बुधन सिंह यादव,  विश्वदीप कुमार, कृष्णा कुमार सिंह, कमलेश कुमार यादव, कृष्ण कुमार क्रांतिकारी, जेपी गुप्ता, विनय जायसवाल, अखिलेश विश्वकर्मा, पवन कुमार, ओमप्रकाश चंद्रवंशी, अशोक जायसवाल, सोनू जायसवाल, अरविंद पासवान सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

पुलिस की निष्क्रियता से हरिहरगंज की विधि व्यवस्था चरमराई : पूर्व विधायक

हरिहरगंज हुसैनाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि अररूआ खुर्द मौजा स्थित मठ जमीन विवाद के कारण हरिहरगंज में लगातार धरना प्रदर्शन, बाजार बंद कर भू माफिया एवं प्रशासन के विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रशासन की निष्क्रियता के कारण हरिहरगंज की विधि व्यवस्था चरमरा गई है। हरिहरगंज शहरवासी पुलिस प्रशासन का विरोध सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हैं। पुलिस प्रशासन भी लगातार निर्दोषों पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने में जुटी है। समय रहते पुलिस प्रशासन सक्रिय हो जाती तो आज यह नौबत नहीं आती। उन्होंने पलामू एसपी से जल्द पूरे मामले को जांच करते हुए,थाना प्रभारी को जल्द निलंबित करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रभारी थाना प्रभारी को अगर शीघ्र निलंबित नहीं किया गया तो इसे लेकर वे जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने हरिहरगंज वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों को न्यायालय के फैसले का सम्मान करना चाहिए।