अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 3 महिलाओं सहित 11 के मरने की खबर : 35-40 श्रद्धालु भी फंसे हैं : राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 3 महिलाओं सहित 11 के मरने की खबर : 35-40 श्रद्धालु भी फंसे हैं : राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी


-- एजेंसियां

आज शुक्रवार की शाम 5.30 बजे अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की खबर है । इस घटना में 3 महिलाओं समेत 11 लोगों के मरने की बात कही जा रही है । इस प्राकृतिक हादसे में 35 से 40 श्रद्धालुओं के फंसे होने की खबर है । कई श्रद्धालु लापता हैं और उनके तेज बहाव में बहने की आशंका है ।

बादल फटने की घटना पवित्र गुफा के एक से दो किलोमीटर के दायरे में हुई। पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट और दो से तीन लंगर बह गए। बारिश से पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए हैं ।

युद्ध स्तर पर रेस्क्यू जारी

घटना के तुरंत बाद सेना, ITBP, CRPF, BSF, NDRF और SDRF के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है । NDRF के DG अतुल करवाल ने बताया कि लोगों को सुरक्षित निकालकर कैंपों तक पहुंचाया जा रहा है। घायलों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया है। गृह मंत्री ने रेस्क्यू मिशन की जानकारी ली । हादसे के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की।

प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार, ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के बाद गुफा के ऊपर और किनाने से अचानक पानी की लहर दौड़ने लगी । हर जगह पानी ही नजर आ रहा था । हादसे में यात्रा मार्ग के सामुदायिक किचन और टेंट को नुकसान पहुंचा है । घायलों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए ले जाया जा रहा है । एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान में जुटी हैं । वहीं अन्य एजेंसियां ​​भी बचाव और राहत में सहयोग कर रही हैं ।