तो क्या सिर्फ अपना नाम उछालने के लिए केएन त्रिपाठी ने किया था कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नामांकन

तो क्या सिर्फ अपना नाम उछालने के लिए केएन त्रिपाठी ने किया था कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नामांकन


-- अरूण कुमार सिंह

आखिरकार केएन त्रिपाठी का नामांकन पर्चा खारिज हो गया । दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव प्रभारी मधुसूधन मिस्त्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गए फॉर्म की जांच की जा चुकी है। कुल 20 फॉर्म जमा किए गए है, इनमें से स्क्रूटनी कमेटी ने हस्ताक्षर के मुद्दों के कारण 4 फॉर्म को खारिज कर दिया है। इसी चार पर्चे में केएन त्रिपाठी का भी पर्चा शामिल था । हालांकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है। अभी तक जैसा लग रहा है कि खड़गे और थरूर के बीच में चुनाव होंगे। अगर इन दोनों में से कोई पर्चा वापस नहीं लेता है तो चुनाव में आगे की प्रक्रिया की जाएगी। 

केएन त्रिपाठी के नामांकन के बाद राजनीति के विभिन्न हलकों से भिन्न भिन्न प्रतिक्रिया आयी थी ।  झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा था कि बतौर प्रदेश अध्यक्ष उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है और न ही इस मामले में केएन त्रिपाठी से कोई बात हुई है । जबकि वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है कि हर किसी को स्वतंत्रता है, पर सिर्फ नाम उछालने के लिए सिर्फ काम नहीं करना चाहिए ।

बीते शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया था । शशि थरूर, मल्लिकार्जुन खड़गे और झारखंड कांग्रेस के विधायक और सरकार में मंत्री रहे केएन त्रिपाठी ने नामांकन किया था । अध्यक्ष पद के लिए मतदान 17 अक्टूबर को होगा और परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किया जाएंगे।

बताते चलें कि मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की एक बड़ी जमात खड़ी हो गयी है । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जो पहले उम्मीदवारों की सूची में सबसे आगे चल रहे थे, के साथ दिग्विजय सिंह, प्रमोद तिवारी, पी एल पुनिया, ए के एंटनी, पवन कुमार बंसल और मुकुल वासनिक उनके प्रस्ताव रहे। यही नहीं, जी23 समूह के नेता आनंद शर्मा और मनीष तिवारी ने भी खड़गे का समर्थन करते हुए उनके प्रस्तावक बने। इसके अलावा उनके और भी कई प्रस्तावक हैं । मल्लिकार्जुन खड़गे का जीतना तय माना जा रहा है। क्योंकि खड़गे गांधी परिवार के काफी नजदीकी हैं और पार्टी नेतृत्व के कहने पर दिग्विजय सिंह ने अपना नामांकन वापस लिया। कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन को चुनाव में खड़ा होने को कहा। इस तरह मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन किया है।तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने भी अपना नामांकन भरा है । शशि थरूर के प्रस्तावकों में कार्ति चिदंबरम, सलमान सोज, प्रवीण डाबर, संदीप दीक्षित, प्रद्युत बरदलोई, मोहम्मद जावेद, सैफुद्दीन सोज, जीके झिमोमी, और लोवितो झिमोमी शामिल हैं।