1 करोड़ के इनामी नक्सली अनल की अगुआई में लगा था नक्सलियों का जमावड़ा : पुलिस ने काली मुंडा और रीला को मुठभेड़ में मार गिराया

1 करोड़ के इनामी नक्सली अनल की अगुआई में लगा था नक्सलियों का जमावड़ा : पुलिस ने काली मुंडा और रीला को मुठभेड़ में मार गिराया


-- समाचार डेस्क

राज्य के कुचाई थाना के बारूदा में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने एक महिला और एक पुलिस नक्सली को मार गिराया है । नक्सलियों के बंकर भी ध्वस्त किये हैं और तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने असलहा भी बरामद किया है ।

इस बावत राज्य पुलिस मुख्यालय के मीडिया सेल द्वारा जारी संबद्ध प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक - "महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड के नेतृत्व में झारखण्ड राज्य में भा0क0पा0 (माओवादी) संगठन के विरूद्ध रणनीति युक्त लगातार करारा प्रहार किया जा रहा है। इसी क्रम में सूचना मिली कि सरायकेला, चाईबासा और खूँटी जिले के सीमावर्ती इलाके में एक करोड़ के इनामी नक्सली अनल की अगुवाई में नक्सलियों का जमावड़ा है, जो बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है। ये इलाका ट्राई जंक्शन के रूप में जाना जाता है।"

"नक्सलियों के नापाक मनसुबों को असफल करने की योजना से अभियान के लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया गया । दिनांक- 02.09.2022 को प्रात: कोबरा - 209, झारखण्ड जगुआर, सरायकेला और चाईबासा पुलिस के साथ सी०आर०पी०एफ० का संयुक्त दल कुचाई थाना के बारूदा के घोर जंगली क्षेत्र में सघन अभियान चलाते हुए आगे बढ़ रही थी। अचानक नक्सलियों ने पुलिस बल को लक्षित कर ताबड़तोड़ गोली-बारी शुरू कर दी। अभियान दल ने नक्सलियों की गोली बारी पर जवाबी कार्रवाई करते हुए अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए मोर्चा संभाला। पुलिस बल को भारी पड़ता देख नक्सली भीषण जंगली क्षेत्र का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए।"

"मुठभेड़ के बाद उस इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान एक पुरुष और एक महिला माओवादी का शव अत्याधुनिक हथियार के साथ बरामद हुआ। इस संयुक्त अभियान में नक्सलियों का एक बड़ा कैम्प भी ध्वस्त कर दिया गया है। अत्याधुनिक हथियार और गोली का जखिरा की बरामदगी के साथ कई नक्सलियों को गोली लगने की भी खबर है। शुरूआती जांच पड़ताल में मारे गये दोनो नक्सलियों की पहचान अनल दा दस्ते के सेक्सन कमाण्डर 1. काली मुण्डा और 2.रिला माला उर्फ संथाली के रूप में हुई है। इस सर्च अभियान में एक एस०एल०आर०, पाँच मैगजीन, वायरलेश सेट - 01 एवं अन्य दैनिक उपयोग के समान बरामद हुआ है, जिसके सत्यापन की कार्रवाई चल रही है। ट्राई जंक्शन पर मिली इस बड़ी सफलता से नक्सलियों की कमर टूट गयी है।"

"अनल की टीम माओवादी का एक सशक्त दस्ता के रूप में जाना जाता है जो लगातार कई वर्षो से पुलिस बल एवं आम लोगों को क्षति पहुँचा रहा था । झारखण्ड पुलिस द्वारा पहली बार इस दस्ते को काफी नुकसान पहुँचाया गया है। यह झारखण्ड पुलिस के लिए बहुत बड़ी सफलता है। झारखण्ड पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे लगातार अभियान के क्रम में पिछले दिनों गढ़वा पुलिस द्वारा पाँच लाख के इनामी भा०कoपा० (माओवादी) सब जोनल कमाण्डर रविन्द्र मेहता को गिरफ्तार किया गया तथा चतरा पुलिस द्वारा टी०पी०सी० उग्रवादी जोनल कमाण्डर भैरव गंझू को अत्याधुनिक अमेरिकन राईफल, पुलिस से लूटे गये इंसास राईफल एवं गोली के जखीरे के साथ पकड़ा गया। झारखण्ड पुलिस कुशल नेतृत्व, रणनीति और दृढ़संकल्प के साथ नक्सलियों के खात्मे के लिए लगातार प्रयासरत है।"