कौन हैं रतन टाटा के भाई : जो दो कमरों के फ्लैट में ही रहते हैं और मोबाइल तक नहीं रखते

कौन हैं रतन टाटा के भाई : जो दो कमरों के फ्लैट में ही रहते हैं और मोबाइल तक नहीं रखते


-- समाचार डेस्क
-- 20 जनवरी 2022

देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। आजकल रतन टाटा के साथ कम उम्र के लड़के शांतानु नायडू की फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है। 28 साल की उम्र में शांतनु ने बिजनेस इंडस्ट्री में वह मुकाम हासिल किया है, जिसकी काफी लोगों को हसरत रहती है।

चर्चा से दूर रहते हैं जिमी टाटा

लेकिन इस सबके बीच शायद ही आप रतन टाटा के छोटे भाई जिमी टाटा के बारे में जानते हो । मुंबई के कोलाबा में रहने वाले रतन टाटा के भाई जिमी टाटा चर्चा से हमेशा दूर रहते हैं। वह इतनी साधारण जिंदगी जीते हैं कि कोलाबा में दो कमरों के फ्लैट में रहते हैं। मीडिया से दूर रहने के कारण ही लोगों को उनके बारे में कम जानकारी है।

कुंवारे हैं जिमी टाटा

रतन टाटा की तरह जिमी टाटा भी कुंवारे हैं. उद्योगपति हर्ष गोयनका ने बुधवार को रतन टाटा के भाई के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में जिमी टाटा की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या आप रतन टाटा के छोटे भाई जिमी टाटा के बारे में जानते हैं जो मुंबई के कोलाबा में दो बेडरूम के फ्लैट में रहते हैं । उनकी बिजनेस में रुचि नहीं रही । वह स्क्वैश के अच्छे खिलाड़ी थे और हर बार मुझे हरा देते थे।’

मोबाइल नहीं रखते जिमी

जिमी टाटा, रतन टाटा के छोटे भाई हैं जबकि नोएल टाटा  उनके सौतेले भाई हैं । 90 के दशक में रिटायर होने से पहले जिमी टाटा ने टाटा ग्रुप की कई कंपनियों में काम किया । वह टाटा ग्रुप की कंपनियों में शेयरहोल्‍डर और सर रतन टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिमी अपने पास मोबाइल तक नहीं रखते । वह अखबारों के माध्‍यम से ही देश-दुनिया की खबरों से अपडेट रहते हैं।