डेढ़ करोड़ रूपये के ब्राउन सुगर के साथ 4 गिरफ्तार, नावा जयपुर में अफीम के साथ 2 युवक गिरफ्तार

4 arrested with brown sugar worth 1.5 crore rupees, 2 youths arrested with opium in Nawa Jaipur

डेढ़ करोड़ रूपये के ब्राउन सुगर के साथ 4 गिरफ्तार, नावा जयपुर में अफीम के साथ 2 युवक गिरफ्तार

-- संवाददाता
-- 3 अगस्त 2021

चतरा पुलिस ने ब्राउन सुगर के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है । जब्त किये गये ब्राउन सुगर का बाजार मूल्य डेढ़ करोड़ रूपये बताया जा रहा है । पकड़े गये आरोपियों में चतरा सदर थाना क्षेत्र के दरियातू गांव निवासी बलराम कुमार दांगी, दीपक कुमार यादव, शहर के सुरही मोहल्ला निवासी जितेंद्र उर्फ काली और हजारीबाग जिला के कटकमदाग गांव निवासी राहुल कुमार साव शामिल है । पुलिस ने इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । पुलिस ने यह कार्रवाई चतरा एसपी को मिली तत्संबंधी गुप्त सूचना के आधार पर की । पुलिस ने तस्करों के पास से एक कार, एक बाइक और 2 लाख 4 हजार रूपये नकद भी जब्त किया है ।

सदर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में जितेंद्र और राहुल कुमार के पास से 25 ग्राम तथा बलराम दांगी और दीपक यादव के पास से 780 ग्राम कुल लगभग 805 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है ।

एसपी को सूचना मिली थी कि शहर के समाहरणालय के आसपास कुछ तस्कर ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने वाले हैं। इसी सूचना पर पहले जितेंद्र कुमार व राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया । फिर उनकी निशानदेही पर सदर थाना क्षेत्र के दरियातू गांव में पवन कुमार दांगी के घर में छापेमारी की गयी । पवन कुमार दांगी व उसके परिवार के अन्य सदस्य घर से भागने में सफल रहे। लेकिन इस दौरान उनके घर के पास से ही दीपक यादव और बलराम कुमार दांगी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर बलराम व दीपक, पवन कुमार दांगी से ब्राउन शुगर खरीदने पहुंचे थे। 37 लाख 50 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर लिया ।

पलामू : नावाजयजपुर में एक किलो अफीम के साथ 2 युवक गिरफ्तार

पलामू के नावा जयपुर में पुलिस ने एक किलो अफीम के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है ।  एसडीपीओ के विजय शंकर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नावा जयपुर थाने की पुलिस ने उक्त कार्रवाई की । एक बैग में अफीम छिपाकर ले जा रहे दोनों युवक वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गये हैं ।