छतरपुर : एक पत्थर माईंस में कार्यरत युवक का शव लोहराही गांव के एक कुआं से मिला : प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

छतरपुर : एक पत्थर माईंस में कार्यरत युवक का शव लोहराही गांव के एक कुआं से मिला : प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

पलामू जिले के छतरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम लोहराही में सुग्रीव प्रजापति के घर के पीछे अवस्थित एक कुआं से एक 25 वर्षीय युवक का शव मिला है । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

मृतक की पहचान छतरपुर थाना अंतर्गत ग्राम जंघबल के स्वर्गीय श्याम नारायण प्रजापति के पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई है । वह करमा कला स्थित एक माईंस में ड्राइवर का काम करता था । बीते 30 जनवरी 2024 मंगलवार को अपना टीवीएस मोटरसाइकिल को लोहराही गांव में खड़ा कर वह जो लापता हुआ उसके बाद उक्त कुआं में उसका शव ही मिला । इस बीच मृतक के घरवालों और उसकी विधवा मां ने उसे खोजने की बहुत कोशिश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया । आज अचानक एक व्यक्ति डीजल पम्प लगाने जब गया तो देखा कि क्यों के पानी के उपर लाश है । उसी ने वापस आकर गांव वालों को सूचना दी और फिर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया । इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में जब शव कुआं से निकाला गया तो उसकी पहचान धीरज कुमार के रूप में हुई ।

मृतक की रिश्तेदारी भी लोहराही गांव में है । इस गांव के विश्वनाथ प्रजापति से मृतक की मौसेरी बहन ब्याही हुई है । लेकिन विश्वनाथ प्रजापति और उनके घर के बालिग सदस्य परदेश में मजदूरी करते हैं । जिस नक्कू विश्वकर्मा के कुआं में युवक का शव मिला है, वहां आसपास अरहर का खेत है । अधिकतर लोगों का कहना है कि युवक की हत्या कर शव को कुयें में डाला गया है । कयास लगाया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर दी गयी है । मृतक कुवांरा था ।

राजद के प्रखंड अध्यक्ष लवलेश यादव ने कहा है कि छतरपुर इलाके में पुलिस के निष्क्रिय होने के कारण हर गली, सड़क‌ किनारे अवस्थित रामगढ़-कऊअल से लेकर अधिकतर लाइन होटल में अवैध शराब बेची जा रही है । यह अवैध शराब का धंधा और मोबाइल ही युवकों के जान का दुश्मन बना हुआ है । ये सड़क दुर्घटना से लेकर हत्या तक के कारण बन रहे हैं ‌।