पति के जीवित रहते ही एक दर्जन महिलाओं ने पैसे की खातिर खुद को विधवा बना लिया

पति के जीवित रहते ही एक दर्जन महिलाओं ने पैसे की खातिर खुद को विधवा बना लिया

रांची । लालच और मजबूरी दोनों बड़ी बेरहम चीज है । इन दोनों में पड़कर आदमी कहां तक नीचे गिर सकता है उसका अंदाजा लगाना मुश्किल है । सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां 12 ऐसी महिलाओं ने विधवा पेंशन पाने के लिए खुद को विधवा यानी अपने जीवित पतियों को मरा हुआ बता दिया। यह खबर दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर है ।

संबद्ध खबर में कहा गया है कि खुद को विधवा बताकर ये महिलाएं काफी समय से योजना का लाभ भी ले रही थीं। इन महिलाओं की पहचान होने पर बीडीओ पंकज कुमार ने थाना में आवेदन दिया है। इनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है। पंचायत में 9 सितंबर को आयोजित जांच शिविर में यह मामला उजागर हुआ। 

बीडीओ के मुताबिक सर्वजन पेंशन अंतर्गत मुख्यमंत्री राज्य महिला निराश्रित, विधवा महिला सम्मान योजना के तहत एकल अथवा विधवा महिला को इसका लाभ दिया जाता है। जिसका लाभ वह महिलाएं भी ले रही थी जिनके पति जिंदा है। इन महिलाओं ने अवैध तरीके से सरकार से 1,04000 रुपये की निकासी की है। आरोपी महिलाएं पिछले साल जून माह से योजना का लाभ ले रही हैं। इनमें गुड़िया देवी को 13000, रीता देवी 10000, सावित्री देवी को 9000, शानियारो देवी को 8000, कष्टी देवी को 8000, फूलवती देवी 8000, गुड्डी देवी को 8000, शहरी देवी को 8000, मैनी देवी को 8000, तारा देवी को 8000, ललिता देवी को 8000, पुनिया देवी को 8000 रुपए अबतक मिले हैं । अब देखना है कि इस मामले में क्या होता है !