जमशेदपुर में बकरी की दूध 1000 रूपये लीटर : जानें क्यों बढ़ रही है इसकी मांग

जमशेदपुर में बकरी की दूध 1000 रूपये लीटर : जानें क्यों बढ़ रही है इसकी मांग

झारखंड राज्य के जमशेदपुर में बकरी का दूध अब एक हजार रूपये लीटर बिक रहा है । तीन महीने पहले यह दो सौ रूपये लीटर बिक रहा था । मजे की बात तो यह है कि बकरी का दूध यहां एक हजार रूपये लीटर भी नहीं मिल रहा है । आखिर यह स्थिति क्यों है, यह आप जरूर जानना चाहेंगे ।

दरअसल, जमशेदपुर में डेंगू अब महामारी का रूप लेता जा रहा है। इस साल जुलाई से अब तक 435 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से तीन की मौत हो गई है। इससे लोग डरे हुए हैं। डेंगू मरीजों में प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए लोग बकरी के दूध का उपयोग करने लगे हैं। ऐसे में तीन महीने पहले 200 रुपए लीटर बिकने वाले बकरी के दूध की कीमत अब 1000 रुपए लीटर पर पहुंच गया है। बकरी का दूध खोजने से भी नहीं मिल पा रहा है। काफी मशक्कत के बाद एक व्यक्ति को 100 से 150 मिलीलीटर तक ही दूध उपलब्ध होता है।