उग्रवाद काल से सुदूरवर्ती क्षेत्र में अवस्थित एक विद्यालय ने मनाया अपना 24 वां वार्षिकोत्सव : इस विद्यालय के दर्जनों छात्र विभिन्न  पदों पर आसीन होकर कर रहे हैं इलाके का नाम रौशन

उग्रवाद काल से सुदूरवर्ती क्षेत्र में अवस्थित एक विद्यालय ने मनाया अपना 24 वां वार्षिकोत्सव : इस विद्यालय के दर्जनों छात्र विभिन्न  पदों पर आसीन होकर कर रहे हैं इलाके का नाम रौशन

अरूण कुमार सिंह (प्रमुख संवाददाता) ।

कभी नक्सलियों के रेड जोन के रूप में चिन्हित और उग्रवाद तथा अपराध के गढ़ रहे छतरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाके में एक व्यक्ति ने 24 वर्ष, अर्थात दो युग पहले तब एक प्राइवेट विद्यालय खोलकर क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने का संकल्प लिया, जब इस इलाके‌ के अधिकतर लोग मन से अथवा बे-मन से अथवा परिस्थिति वश नक्सलवाद और उग्रवाद के साथ हुआ करते थे । जब इस इलाके में यह विद्यालय खुला था तो इलाके के लोगों के लिए शिक्षा नहीं, दो जून की रोटी जुटाना प्रमुख समस्या थी । तब इस विद्यालय ने अपराध जगत की दहलीज़ पर खड़े दर्जनों लोगों को अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा की ओर मुड़ने पर विवश किया । आज इस विद्यालय ने दो युग पूरे किये और इन दो युग‌ के दौरान देश को दर्जनों डॉक्टर, शिक्षक, इंजीनियर, सरकारी अधिकारी और कर्मचारी दिये । 30 जनवरी को इस विद्यालय ने अपना 24 वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से पलामू और बिहार‌‌ के कई हस्तियों की मौजूदगी में बड़े ही धूमधाम से मनाया‌‌ ।

इस विद्यालय का नाम है विद्या विहार वाटिका । यही विद्यालय छतरपुर-जपला रोड के किनारे लठेया में अवस्थित है‌ । विद्यालय के निदेशक हैं डॉ रामरेश यादव । श्री यादव इस‌ इलाके के एक ख्याति प्राप्त चिकित्सक भी हैं ।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी । सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच-बीच में विद्यालय के निदेशक डॉ रामरेश यादव द्वारा रचित गीत‌‌ भी गाये गये । सभी अतिथियों ने इस सुदूरवर्ती इलाके में शिक्षा और  स्वास्थ्य के क्षेत्र में अलख जगाने वाले डॉ रामरेश यादव की भूरि प्रशंसा की । कार्यक्रम में दर्जनों जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण भी किया गया ।

विद्या विहार वाटिका के रजत वर्ष शुभारंभ समारोह के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता पूर्व सांसद मनोज कुमार और भाजपा नेता विनोद सिंह, राजेंद्र प्रसाद‌ (एच ओ डी हिंदी), डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, डॉ रामाधार सिंह, लालदेव बाबू, सुरेंद्र सिंह, डॉक्टर अभिषेक, जिला अरविंद सिंह, जिला अशोक तिवारी, जगदीश यादव, नसरुल्लाह अंसारी, संतोष प्रसाद, अनिल सिंह, कमलेश प्रसाद, शिवराम, ललन राम, शेखर गुप्ता,  लखन विश्वकर्मा, गनौरी पासवान, सत्यम विश्वकर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।