छतरपुर में जब छतरपुर की बेटियों के साथ छतरपुर ने बोला जय जय श्री राम तो गूंज उठा इलाका

छतरपुर में जब छतरपुर की बेटियों के साथ छतरपुर ने बोला जय जय श्री राम तो गूंज उठा इलाका

पलामू जिले के छतरपुर में आज विश्व हिंदू परिषद् की महिला शाखा मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी के द्वारा महाष्टमी के शुभ अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गयी‌‌ । शोभा यात्रा में शामिल बेटियों और मातृ शक्तियों ने सर्वप्रथम छतरपुर के ठाकुरबाड़ी‌‌ में पूजा अर्चना की । तत्पश्चात विद्वान ब्राह्मणों द्वारा शस्त्र पूजा करवायी गयी । इसके बाद बेटियों और मातृ शक्तियों को पगड़ी और तलवार देकर सम्मानित किया गया ।

उसके बाद ठाकुरबाड़ी से होते हुए नगर के मुख्य मार्गों पर एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में नगर के युवक, गणमान्य लोग, बजरंग दल के युवक, खूंटी से आयीं प्रिया मुंडा जी, विश्व हिंदू परिषद् की जिला उपाध्यक्ष अनामिका सिंह, मंत्री दामोदर मिश्र, सह मंत्री पप्पू जी, नगर अध्यक्ष दीपक गुप्ता, बजरंग दल संयोजक संदीप कुमार गुप्ता, सह संयोजक हिमांशु पांडेय, मातृ शक्ति संरक्षक उमा शुक्ल, बजरंग दल सह संयोजक सोनू सिंह,‌मोनू गुप्ता, छतरपुर से अध्यक्ष उपेंद्र यादव, टोन वर्मा, अंकित दास, बिट्टू जॉन, सोनू गुप्ता, संतोष गुप्ता, अमित ठाकुर, योगी बघेल, सुद्दू विश्वकर्मा, निकिता, लवली, नीतू गुप्ता, पूनम, प्रियंका, रानी, प्रियांशु, कृतिका, आंचल आदि के अलावा अरविन्द गुप्ता चुनमुन सहित सैंकड़ों लोग जुलूस में शामिल रहे । इस दौरान छतरपुर पुलिस की महिला टीम भी पूरी मुस्तैदी से मौजूद रही और अन्य पुलिस कर्मियों व अधिकारियों ने भी सुरक्षा के मोर्चे को पूरी मुस्तैदी से संभाले रखा ।

इस शोभा यात्रा की शुरुआत ठाकुरवाड़ी मंदिर से हुई और नगर के विभिन्न मंदिरों में भ्रमण के बाद पुनः वहीं आ कर जुलूस‌ का समापन भी हुआ । उसके पूर्व वहां एक संयुक्त बैठक राम जन्मोत्सव समारोह के आयोजन की बावत गई। 

जुलूस के दौरान विभिन्न स्थलों पर स्थानीय लोगों ने बेटियों और मातृ शक्तियों का स्वागत किया और उन्हें पेय पदार्थ दिये । इस कार्य में शहर के प्रमुख व्यवसायी झुन्ना बाबू, अनिल पासवान, अजय गुप्ता, टिंकु ठाकुर, मुकेश उर्फ टीचू सिन्हा, प्रदीप प्रसाद आदि की प्रमुख भूमिका रही ।