रविवार को संपन्न हुई JSSC CGL की तीसरी पाली की परीक्षा रद्द : सीबीआई जांच की मांग

रविवार को संपन्न हुई JSSC CGL की तीसरी पाली की परीक्षा रद्द : सीबीआई जांच की मांग

रांची । पेपर लीक होने के बाद बीते रविवार को संपन्न हुई JSSC CGL की परीक्षा रद्द कर दी गयी है । सरकार ने संबद्ध नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । बताते चलें कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही मोबाइल फोन पर पूरा सवाल घूमने लगा था । इसके बाद छात्रों ने आरोप लगाया कि परीक्षा पत्र पहले ही लीक हो चुका है । सोशल साइट पर परीक्षा को रद्द करने की मांग उठने लगी, जिसके बाद JSSC ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया । तृतीय पाली में ली गई सामान्य ज्ञान की परीक्षा को रद्द कर दिया है ।

कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करवाने के लिए व्यापक इंतजाम किए थे । लेकिन पेपर लीक करने वाले गिरोहों ने अपना काम कर दिया । पहले से ही सीट 20-25 लाख में बेचे जाने की खबरें आ रहीं थीं । पिछले साल ही झारखंड प्रतियोगिता परीक्षा विधेयक 2023 लेकर आई थी । जिससे परीक्षा में चोरी, पेपर लीक जैसे मामले को रोका जा सके । लेकिन सरकार की ओर किये तमाम इंतेजाम फेल साबित हो रहे हैं ।

बाबूलाल मरांडी ने की सीबीआई जांच की मांग

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने जेएससीसी द्वारा रविवार को आयोजित सीजीएल परीक्षा में कथित तौर पर पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है । बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कई छात्रों ने सोशल मीडिया पर आंसर शीट जारी की हैं । साथ ही व्हाट्सएप पर भी प्रश्न पत्रों के परीक्षा के पहले की सामने आने की बात सामने आ रही है । कहा कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित यह परीक्षा भ्रष्टाचार के दायरे में आ गई है । इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है । पूरी परीक्षा में भ्रष्टाचार की बू आ रही. कानूनी कार्रवाई में फंसने के डर से युवा इस परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज नहीं उठा पा रहे हैं ।

भानु प्रताप शाही ने कल ही उठाया था मामला

भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कल ही X पर लिखा था - "महान आत्मा श्री @HemantSorenJMM जी सिर्फ नई-नई नियमावली बना लेने से और लाखों फॉर्म भरवाने का दम भरने से अबुआ राज नही आयेगा और ना ही यहाँ के युवाओं  का कल्याण ही होगा बल्कि आपकी सरकार की पूर्ण जिम्मेदारी भी है की पूरी परीक्षा को भी साफ सुथरा ढंग से कराई जाए। पर आज हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा में जिस तरह से प्रश्न पत्र को भेड़ बकरियों की तरह परीक्षा के एक रात पहले बेचा गया है और हर जगह वायरल किया गया है उससे यह साफ पता चलता है कि आपकी सरकार हर मुद्दे पे फेल हो चुकी है और आपकी सरकार में हर स्तर पर भ्रष्टाचार कूट कूट के भरा है।मैं झारखण्ड के युवा के हित में इस पूरी परीक्षा की CBI या @dir_ed से जांच की मांग करता हूं .. और हाँ भानु प्रताप शाही बिना किसी सबूत के बात नही करता नीचे एक छोटा सबूत भी दे रहा हु और कम पड़े तो और भी दिया जाएगा.."