पिछले एक दशक से भाजपा के सांसद रहे बीडी राम ने कई नेताओं की मौजूदगी में नामांकन का पर्चा दाखिल किया

पिछले एक दशक से भाजपा के सांसद रहे बीडी राम ने कई नेताओं की मौजूदगी में नामांकन का पर्चा दाखिल किया

-- अरूण कुमार सिंह

पलामू । पिछले एक दशक से भाजपा के सांसद रहे राज्य के पूर्व डीजीपी विष्णु दयाल राम ने बुधवार को जेनरल वीके सिंह, बाबूलाल मरांडी सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं की उपस्थिति में नामांकन का पर्चा दाखिल किया । नामांकन का पर्चा दाखिल करने से पहले विष्णुदयाल राम ने मेदिनीनगर बाजार स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की । फिर शिवाजी मैदान में एक कार्यक्रम कर पलामू समाहरणालय पहुंचे और नामांकन का पर्चा दाखिल किया । इनके नामांकन कार्यक्रम के दौरान में केंद्रीय मंत्री जेनरल वीके सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, बालमुकुंद सहाय, प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में कार्यक्रम के बाद वहां से समाहरणालय तक रोड शो निकाला गया जिसमें भाजपा के सैंकड़ों नेता और कार्यकर्ता शामिल थे । 

भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल हुए कई दिग्गजों ने कहा : इस बार 400 पार जाना तय है...

भाजपा प्रत्याशी विष्णुदयाल राम का बॉडी लैंग्वेज बता रहा था कि वे इस बार भी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं । उन्होंने कहा कि पिछले दस साल के कार्यकाल में उन्होंने बतौर सांसद पलामू में बेहतर कार्य किया है और इस बार चुनाव जीतने के बाद वे पलामू लोकसभा क्षेत्र की से पलायन दूर करने, सिंचाई, बिजली समेत अन्य समस्याओं से निजात दिलाने के लिए काम करेंगे ।

जेनरल वीके सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पलामू की जनता फिर से वीडी राम को जीत दिलाएगी । उन्होंने कहा कि देश जिस गति से आगे बढ़ रहा है, झारखंड और पलामू भी बढ़ेगा । अब यहां अच्छी सड़कों और अच्छे पुलों का निर्माण हो रहा है । पीएम मोदी सड़क, बिजली, रेल आदि की चिंता करते हैं । भूख के कारण किसी को हाथ ना फैलाना पड़े, इसका प्रयास करते हैं ‌।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पीएम मोदी गांव, गरीबों की चिंता करते हैं । देश के विकास की बात करते हैं । भाजपा जो कहती है, उसे करके भी दिखाती है । ऐसे में अबकी बार 400 पार जाना तय है । उन्होंने इंडिया गठबंधन को देश और विकास विरोधी बताते हुए कहा कि राज्य सरकार खनिज लूटने में लगी है । बालू बेचकर तिजोरी भरी जा रही है । सेना तक की जमीन लूटी जा रही है ।

मौके पर विधायक आलोक चौरसिया, रामचंद्र चंद्रवंशी, डॉ शशि भूषण मेहता, पुष्पा देवी सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे ।