पलामू में चुनाव बहिष्कार को लेकर नक्सलियों ने की पोस्टर बाजी

पलामू में चुनाव बहिष्कार को लेकर नक्सलियों ने की पोस्टर बाजी

पलामू । जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के बरेवा इलाके में पंचायत भवन और आंगनबाड़ी केंद्र समेत अन्य सरकारी भवनों पर माओवादी नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लगाये हैं । पोस्टरबाजी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ये पोस्टर उखाड़कर जब्त कर लिये हैं ‌। पोस्टरबाजी में लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी नीतियों और आरपीसी के गठन का भी जिक्र किया गया है ।

सिर्फ हैदरनगर में ही नहीं, हुसैनाबाद और पांडू थानाक्षेत्र में भी नक्सलियों ने लगाये हैं पोस्टर

सिर्फ हैदरनगर ही नहीं, हुसैनाबाद और पांडू थानाक्षेत्र में भी नक्सलियों ने पोस्टर बाजी की है ‌। माओवादियों की ओर से हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र के बरेवा आंगनबाड़ी केंद्र और पैक्स गोदाम पर, भदुवा, लोहरपुरा स्कूल भवन पर पोस्टर लगाने के अलावा पांडू प्रखंड क्षेत्र में भी पोस्टरबाजी की है । हुसैनाबाद के महुदंड, मोहम्मदगंज के माहुर आदि क्षेत्रों में भी पोस्टर लगाये गये हैं । यह सारे इलाके 20 किलोमीटर की एरिया में हैं । माओवादी नक्सलियों ने आधा दर्जन से अधिक जगह पर पोस्टरबाजी की है। सूचना मिलने पर पुलिस ने सारे जगहों से पोस्टर हटाते हुए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि पुलिस उन्हें वोट देने के लिए सुरक्षा देने में सक्षम है । लोग पोस्टर बाजी से भयभीत न हों ।

इसके बाद पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है । पुलिस का कहना है कि माओवादी अंतिम सांसें गिन रहे हैं और अपने अस्तित्व को बचाने की कवायद में किसी तरह अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते हैं । लेकिन उनके पोस्टरबाजी से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है ।

वर्ष 2019 में माओवादियों ने हरिहरगंज में भाजपा कार्यालय को बम से उड़ा दिया था और चुनाव बहिष्कार करने की जबरदस्त पोस्टर बाजी की थी । उसके बाद सबकुछ लगभग शांत था । सिवाय इसके कि गाहे-बगाहे नक्सली पत्थर माईंस, क्रसर और कुछ ठेकेदारों से लेवी वसूल ले जाते थे । तब जगह जगह पर सीआरपीएफ सहित अन्य अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती थी ।