पलामू के उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार की कार्रवाई लगातार जारी : शराब दुकानों में अधिक मूल्य वसूलने और घपला करने वालों में हड़कंप : शिकायत के लिए जारी किया फोन नंबर

पलामू के उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार की कार्रवाई लगातार जारी : शराब दुकानों में अधिक मूल्य वसूलने और घपला करने वालों में हड़कंप : शिकायत के लिए जारी किया फोन नंबर

-- अरूण कुमार सिंह

पलामू । अंकित मूल्य से अधिक कीमत वसूलने, शराब पैकिंग के साथ छेड़छाड़ करने जैसे मामलों के लिए कुख्यात हो चुके पलामू जिले के सरकारी शराब दुकानों को पटरी पर लाने के लिए उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार लगातार कार्रवाई कर रहे हैं । लोगों का कहना है कि ऐसा पिछले एक दशक में पहली बार देखने को मिल रहा है कि आपादमस्तक बिगड़े घोड़े को एक अधिकारी लगातार लगाम लगाने की कोशिश कर रहे हैं ।

उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने जांच के बाद ज्यादा दाम वसूलने, शराब पैकिंग के साथ छेड़छाड़ के आरोप में अब तक 21 कर्मियों को जेल भेज चुके हैं, जबकि 24 कर्मियों को सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है । ग्राहकों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है । उत्पाद अधीक्षक ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर कोई भी कर्मी अधिक दाम वसूलेगा, उसे जेल भेजा जाएगा। वहीं शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 79922 45087 जारी किया है और लोगों से कॉल कर जानकारी देने के लिए अपील की है ।

पूर्व में यह हो रहा था... अब यह स्थिति है

पूर्व के उत्पाद अधीक्षक के कार्यकाल में सरकारी अंग्रेजी शराब दुकानों के सेल्समैन प्रति पौवा 10-20 रूपये, प्रति आधा बोतल 20-30 रूपये और प्रति एक बोतल 40-60 रूपये ग्राहकों से वसूल रहे थे । इस तरह हर माह ग्राहकों से करीब एक करोड़ रूपये की अवैध राशि वसूली जाती थी । नाम न छापने की शर्त पर सेल्समैन मीडिया कर्मियों को बताते थे कि संबद्ध कंपनी का जिला कोर्डिनेटर ग्राहकों से अधिक मूल्य वसूलने पर मजबूर करता है और ऐसा नहीं करने पर उन्हें नौकरी से निकलवा देता है ।

वर्तमान उत्पाद अधीक्षक ने ग्राहकों की शिकायतों को गंभीरता से लिया और लगातार कार्रवाई की । हर दुकान के आगे मूल्य तालिका लगवाये । तब भी स्थिति यह है कि हर दुकान के सेल्समैन अधिक कीमत वसूल रहे हैं । फर्क सिर्फ इतना आया है कि अब ग्राहकों से अधिक मूल्य वसूलने के लिए जोर जबरदस्ती या मारपीट नहीं की जा रही है, जो पूर्व में किया जाता था । फिर भी, स्थिति बहुत हद तक सुधर चुकी है और धीरे धीरे सुधर रही है ।