सुभाष चंद्रा के लोन का 5000 करोड़ रूपये माफ होने पर सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया

सुभाष चंद्रा के लोन का 5000 करोड़ रूपये माफ होने पर सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया

मीडिया मुगल कहे जानेवाले सुभाष चंद्रा के 6500 करोड़ रुपये के कर्ज का निपटारा हो चुका है । Yes Bank की एआरसी और सुभाष चंद्रा के बीच कुछ शर्तों पर बात बनी है । इन शर्तों को पूरा करने के बाद अब सुभाष चंद्रा को 6500 करोड़ में से केवल 1500 करोड़ ही देने होंगे ।‌ इसके बाद सोशल मीडिया पर बयानों का दौर शुरू हो चुका है । लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और मोदी सरकार को इसके लिए दोषी ठहरा रहे हैं ।

अब यस बैंक (Yes Bank) की एसेट रीकंस्ट्रक्शन इकाई जेसी फ्लावर्स एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी और मीडिया मुगल सुभाष चंद्रा के बीच दो साल से चल रहा विवाद आखिरकार समाप्ति की तरफ है। यह मामला 6500 करोड़ रुपये के आउटस्टैंडिंग कर्ज से जुड़ा है। जेसी फ्लावर्स और सुभाष चंद्रा के बीच इसके कर्ज के निपटारे को लेकर सौदा हो गया है । समझौते के तहत जेसी फ्लावर्स 75 फीसदी कर्ज कम करने यानी हेयरकट के लिए तैयार हो गई है है। इसके बाद अब सुभाष चंद्रा को सिर्फ 1,500 करोड़ रुपये चुकाने हैं और इसके बाद डिश टीवी (Dish TV), जी लर्न (Zee Learn) और सेंट्रल दिल्ली में एक बंगला समेत तीन प्रॉपर्टीज पर अपना नियंत्रण फिर से मिल जाएगा। सेटलमेंट की शर्तों के मुताबिक जो 15 फीसदी रकम यानी 1500 करोड़ रुपये चुकाना है, उसका 15 फीसदी हिस्सा 30 दिनों के भीतर चुकाना है। बाकी 85 फीसदी हिस्सा अगले 6 महीने में भरना है ।