8 बड़े कांडों का नामजद टीएसपीसी एरिया कमांडर बसंत उर्फ बच्चन अपने 4 साथियों के साथ गिरफ्तार

8 बड़े कांडों का नामजद टीएसपीसी एरिया कमांडर बसंत उर्फ बच्चन अपने 4 साथियों के साथ गिरफ्तार

-- तीन साल पहले कोविड जांच के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागा था बसंत

-- अरूण कुमार सिंह

पलामू पुलिस ने 8 बड़े कांडों के नामजद आरोपी टीएसपीसी के एरिया कमांडर बसंत उर्फ बच्चन को उसके 04 साथियों के साथ गिरफ्तार किया है । पकड़े गये लोगों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किये हैं ।

इस संबंध में पुलिस द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि गुप्त सूचना के आलोक में छापामारी दल गठित कर छतरपुर एवं हरिहरगंज थाने की संयुक्त कार्रवाई बसंत उर्फ बच्चन को सुल्तानी घाटी के दुरूह पहाड़ी इलाके से पकड़ा गया है । वह विगत तीन वर्षों से पुलिस को चकमा देकर फरार था । यह मनातू थानाक्षेत्र के नौडीहा का रहने वाला है । इसके साथ दीपक कुमार पिता रामनन्दन राम ग्राम बनाही, थाना पीपरा, गुड्डू कुमार यादव पिता स्व० राजमोहन यादव ग्राम-चितवाबांध थाना टंडवा जिला औरंगाबाद एवं सोनू कुमार पिता शैलेश दास ग्राम ईशरोल, थाना देव, जिला औरंगाबाद को अंधेरी रात में घेर कर पकड़ा गया।

एरिया कमांडर बंसत सिंह उर्फ बच्चन जी उर्फ दीवाकर जी के पास से देशी रिवाल्वर एवं 03 राउण्ड गोली, सोनू कुमार के पास से 01 लोडेड देशी कट्टा, 01 मोबाईल, 02 डायरी एवं पर्चा बरामद किया गया है ।

बिहार राज्य के डुमरिया थाना में कांड सं0- 29/2020 में पकड़े जाने के बाद बसंत उर्फ बच्चन कोविड जॉंच के दौरान पुलिस की गिरफ्त से चकमा देकर भाग गया था । तभी से वह फरार रहकर व्यवसाईयों, जन प्रतिनिधियों एवं ठेकेदारों से संगठन के लिए लेवी वसूल रहा था ।

पुलिस का कहना है कि पकड़े जाने के अगले दिन ही झारखण्ड-बिहार के सीमावर्ती इलाकों में चल रहे सड़क निमार्ण कार्य में लगे वाहन एवं मशीनरी में आग लगाकर बड़े पैमाने पर क्षति करके दहशत फैलाने की इनकी योजना थी ।

बंसत सिंह उर्फ बच्चन उर्फ दीवाकर के विरूद्ध पलामू जिले के छतरपुर, नौडीहा बाजार, नावाबाजार, पीपरा एवं बिहार के बांकेबाजार, डुमरिया, कुटुम्बा इत्यादि थानों में 08 कांड दर्ज हैं । इनके साथ ही इरफान रजा पिता अजमुल्लाह, ग्राम सण्डा, थाना कुटुम्बा, जिला औरंगाबाद को भी गिरफ्तार किया गया है । इसके बारे में पुलिस का कहना है कि यह धमकी देकर दहशत फैलाने और लेवी वसूलने के लिए यूट्यूब एवं अन्य सोशल मीडिया का प्रयोग कैसे किया जाए, इसका प्रशिक्षण बसंत सिंह उर्फ बच्चन को काफी दिनों से दे रहा था ।

छापामारी दल में हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा दास, छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक प्रियरंजन कुमार, अजय कुमार, शिवशंकर उरॉंव, आरक्षी राजीव पासवान, मुन्ना कुमार सिंह, सच्चिदा कुमार पासवान, उमर हुसैन, नरू सिंह, अखिलेश बैठा, बुद्धी नारायण सिंह, रामप्रवेश कुमार, कुमार राम एवं विजय उरॉंव के अलावा जे जे सैट के जवान मौजूद थे ।