छतरपुर : मुखिया संघ अध्यक्ष ने चेगौना में स्कूल का निरीक्षण के दौरान बच्चों के साथ बैठकर खाया खाना

छतरपुर : मुखिया संघ अध्यक्ष ने चेगौना में स्कूल का निरीक्षण के दौरान बच्चों के साथ बैठकर खाया खाना


-- समाचार डेस्क

पलामू । छतरपुर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय चेगौना में मंगलवार को छतरपुर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह खोढ़ी पंचायत के मुखिया पुरन यादव ने स्कूल का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने विद्यालय में बंट रही MDM की राशि, विद्यालय व परिसर की साफ-सफाई समेत मध्याह्न भोजन आदि की जांच की। जांच के क्रम में मुखिया ने प्रबंधन समिति को विद्यालय में शौचालय व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने एवं विद्यालय से बाहर जाने वाले बच्चों को विद्यालय अवधि में विद्यालय में बनाये रखने की बात कही।

उन्होंने बच्चों के हाथों से थाली को साफ नहीं करवा कर रसोईया के माध्यम से थाली साफ करवाने का निर्देश दिया । पंक्तिबद्ध भोजन करने की सलाह दी । उन्होंने कहा कि आज शिक्षक पठन-पाठन को छोड़ खिचड़ी बनवाने की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं । वे अपने पंचायत में सभी विद्यालयों की नियमित देख रेख करेंगे जिससे इस पिछड़े पंचायत में बेहतर शैक्षणिक माहौल बने और शिक्षक-शिक्षिकाएं सभी जिम्मेदारी को ईमानदारी पूर्वक निभाएं ।

मौके पर खोढ़ी सरपंच प्रतिनिधि रघु यादव, वकील अंसारी, गुलाम सरवर, सदर रोजन अंसारी, विद्यालय अध्यक्ष तस्लीम अंसारी, शिक्षक जागीर अहमद, सौदागर अंसारी, समीम अंसारी ने भी बच्चों के साथ साथ भोजन किया।