लठेया पुलिस ने नकली शराब बनाने-बेचने और तस्करी करने वाले को पकड़ा: बड़ी मात्रा में नकली शराब भी बरामद

लठेया पुलिस ने नकली शराब बनाने-बेचने और तस्करी करने वाले को पकड़ा: बड़ी मात्रा में नकली शराब भी बरामद

पलामू जिले की लठेया पुलिस (पिकेट) ने अपने ही घर में नकली शराब बनाकर बेचने वाले लठेया के तारडीह के शंकर यादव को गिरफ्तार किया है । शंकर यादव को यहां से पुलिस ने नकली शराब और शराब बनाने में प्रयोग किये जानेवाले कई सामान भी बरामद किये गये हैं । इसी क्रम में शंकर यादव का एक सहयोगी भी पकड़ा गया है जो नकली शराब बिहार ले जाकर बेचता था । इस शराब तस्कर का नाम सत्यनारायण कुमार पिता रामबचन चौधरी है जो जंगलमहाल, थाना करहगड़, जिला-रोहतास (बिहार) का रहने वाला है । दोनों गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

इस संबंध में पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक पुलिस को गत 20 जून को सूचना प्राप्त हुई थी कि लठेया के तारडीह में शंकर यादव द्वारा अपने घर में अवैध शराब का निर्माण कर उसे बिक्री हेतु बिहार भेजा जानेवाला है ।ले जाने वाला हैं । उक्त सूचना के सत्यापन के बाद सशस्त्र बल के साथ लठेया पिकेट प्रभारी वरूण कुमार, हवलदार मनोज कुमार मिश्र, आरक्षी बसंत राम, सत्यजीत दुबे, राजमोहन सिंह आदि ने ग्राम तारडीह में शंकर यादव के घर छापेमारी किया। छापामारी के क्रम में शंकर यादव के घर से 16 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जिसे शंकर यादव द्वारा अपने सहयोगी सत्यनारायण कुमार के साथ मिलकर उसे बिक्री हेतु बिहार ले जाने की तैयारी कर रहा था । छापेमारी में पुलिस ने 16 कार्टून में अवैध अंग्रेजी शराब का भरकर रखा हुआ बरामद किया । जिसकी गणना करने पर 14 कार्टून में भरकर रखा हुआ 375 एमएल का 398 बोतल शराब, जिसपर रॉयल स्टेग का रेपर चिपकाया हुआ था और 2 कार्टून में 375 एमएल का 48 बोतल शराब जिसपर इम्पेरिअल ब्लू का रेपर चिपकाया हुआ था तथा दो प्लास्टिक का गैलन (प्रत्येक 40 लीटर का), जिसमें स्पिरिट भरा हुआ था, बरामद किया ।