छतरपुर के आदर्श पंचायत डाली बाजार में पलामू डीडीसी और जिला पार्षद अमित ने किया पौधरोपण

छतरपुर के आदर्श पंचायत डाली बाजार में पलामू डीडीसी और जिला पार्षद अमित ने किया पौधरोपण

पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल के आदर्श ग्राम पंचायत डाली बाजार में चल रहे कार्यों की समीक्षा जिला के उप विकास आयुक्त रवि कुमार ने किया । डीडीसी से वहां के ग्रामीणों ने आदर्श पंचायत होने के बाद भी अभीतक डाली पंचायत में मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं होने और अलग से और कोई भी कार्य नहीं होने की जानकारी दी ।

समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त रवि कुमार एवं छतरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार को छतरपुर पूर्वी के जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं बीडीओ ने संयुक्त रूप से डाली बाजार के कौशल नगर  में स्थित मोहनलाल खुर्जा पार्वती देवी पार्क एवं जैविक उद्यान में आम का पौधा लगाया । पौधरोपण में शामिल लोगों को पर्यावरणविद् कौशल किशोर जायसवाल ने उज्जैन से ऑनलाइन पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मंत्र की शपथ दिलाई। कौशल अभी उज्जैन‌(मध्य प्रदेश) के प्रवास पर हैं ।

उप विकास आयुक्त ने कौशल किशोर के द्वारा विकसित पार्क का अवलोकन किया। उन्होंने पार्क में देश विदेश के कई विलुप्त प्रजाति के पौधों को और परिसर में बन रहे दुनिया का पहला पर्यावरण धर्म ज्ञान मंदिर का अवलोकन कर इसकी सराहना की ।

पंचायत कार्यालय में हुयी समीक्षा बैठक में वहां के ग्रामीणों ने आदर्श पंचायत डाली में हाई स्कूल का बिल्डिंग, स्टेडियम, लाइब्रेरी, पंचायत सचिवालय का चारदीवारी, केंद्र सरकार के द्वारा जल जीवन मिशन में हो रहे विलंब के बाद तत्काल घर-घर नल से पानी पहुंचाने में तेजी लाने समेत सड़क एवं पुलिया निर्माण की मांग रखी। बैठक में पूर्व उप मुखिया अफजल अंसारी, सुचित कुमार जायसवाल, श्रवण कुमार, सुमित कुमार, जुबेर अंसारी, श्यामदेव पासवान, राजेश्वर मिस्त्री, कृष्णा प्रसाद, गुलाम गौस, राम लल्लू प्रसाद, भूषण प्रसाद समेत कई वक्ताओं ने डीडीसी से  डाली पंचायत को आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करने की मांग की ताकि उसका लाभ लोगों को मिल सके।

समीक्षा बैठक के दौरान मनरेगा पदाधिकारी एवं डीआरडीए मेदिनीनगर और छतरपुर प्रखंड के कर्मचारी समेत पंचायत समिति शहाबुद्दीन अंसारी, देवंती देवी, फुलवा देवी, बाबूराम, मुस्ताक अंसारी, शिवनाथ राम, कैलाश यादव, महावीर भुइयां समेत ग्रामीण उपस्थित थे।