विवादित जगह पर नमाज मुसलमानों को कतई मंजूर नहीं : कमरूद्दीन अंसारी

विवादित जगह पर नमाज मुसलमानों को कतई मंजूर नहीं : कमरूद्दीन अंसारी


-- समाचार डेस्क
-- 9 सितंबर 2021

कब्रिस्तान कमिटी के अध्यक्ष सह मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी के खलीफा कमरूद्दीन अंसारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि विवादित जगह पर इबादत करना मुसलमानों को कतई मंजूर नहीं है । सरकार को विधानसभा में नमाज के लिए आबंटित कमरा रद्द कर देना चाहिए ।

उन्होंने झारखंड सरकार से अपील करते हुए कहा है कि "विपक्ष के द्वारा नमाज कक्ष को लेकर इतना हंगामा क्यों है ? सत्ता पक्ष की एक छोटी सी गलती के कारण इस तरह  झारखंड विधानसभा में बवाल पहली बार देखने को मिला है । सरकार को इस वाद-विवाद से बचना चाहिए । अब वह विवादित जगह हो गया है । उस पर इबादत करना मुसलमानों को कतई मंजूर नहीं ! झारखंड के मुसलमानों को विधानसभा में नमाज गाह नहीं, बल्कि सरकार से हम लोग मांग करते हैं कि उस नमाज पढ़ने वाले जगह पर रोक लगा दें । ऐसी जगह नमाज जायेज नहीं जहां एक दूसरे के विचारों में विरोध हो । इस्लाम कभी भी इसकी इजाजत नहीं देता । अमन और शन्ति के पैगाम का नाम ही इस्लाम है और नमाज सबसे अहम इबादत है । झारखंड सरकार को चाहिए कि तुरंत इस मामले को खत्म करे ।"

उन्होंने कहा है कि - "उम्मीद करते हैं कि हेमंत सरकार इस धर्म की राजनीति करने वाले को करारा जवाब देगी और विकास के मुद्दे तथा अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर कल्याणकारी कदम उठा कर संप्रदायिक सौहार्द को छिन्न भिन्न करने वालों के खिलाफ माननीय विधानसभा अध्यक्ष महोदय अविलंब कानूनी कारवाई करेंगे ।"