पलामू निवासी शीर्ष माओवादी कमांडर ने जर्मन हथियार के साथ किया सरेंडर

पलामू निवासी शीर्ष माओवादी कमांडर ने जर्मन हथियार के साथ किया सरेंडर


-- संवाददाता
-- 25 जून 2022

पलामू जिले के नावा बाजार थानाक्षेत्र के रजहरा के रहने वाले शीर्ष माओवादी कमांडर राजेश ठाकुर ने झारखंड बिहार के सीमावर्ती इलाके में कोबरा और सुरक्षा एजेंसियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है । राजेश ठाकुर ने अपने पास के जर्मन हथियार एचके 33 के अलावा 70 से अधिक कारतूस और वॉकी टॉकी के साथ सरेंडर किया है । राजेश बिहार और झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय था और कई छोटे-बड़े घटनाओं में भी शामिल रह चुका है ।

आत्मसमर्पण में पूर्व अभियान एसपी जो वर्तमान में सीआरपीएफ में तैनात है उनकी भूमिका अहम मानी जा रही है । राजेश ठाकुर के सरेंडर को पुलिस की बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है । हालांकि पुलिस विभाग ने इस संबंध में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है ।

पिछले दो दशक में कई दुर्दांत नक्सली ना सिर्फ गिरफ्तार किए गए हैं, बल्कि विभिन्न पुलिस मुठभेड़ों में नक्सली मारे गए हैं । अब तक 9631 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें पोलित ब्यूरो सदस्य-3, सेंट्रल कमेटी सदस्य-3, सैक सदस्य-27, रीजनल कमिटी सदस्य-11, जोनल कमांडर-90, सब जोनल कमांडर-263 एवं एरिया कमांडर 420 की गिरफ्तारी की गई है, जबकि 931 नक्सली मारे जा चुके हैं ।