गुलाब के कारण मौसम हुआ बेलगाम : इस बार ठंड शुरू होने में हो सकती है दो सप्ताह की देर

गुलाब के कारण मौसम हुआ बेलगाम : इस बार ठंड शुरू होने में हो सकती है दो सप्ताह की देर


-- समाचार डेस्क
-- 27 सितंबर 2021

बंगाल की खाड़ी में उठे गुलाब नामक चक्रवात ने मानसून की दुबारा सक्रियता बढ़ा दी है और ऐसे आसार हैं कि ठंड की शुरुआत इस बार नवम्बर से पहले होने नहीं जा रही है ।

अमूमन मालवा में 15 अक्टूबर के करीब सर्द हवाओं की दस्तक हो जाती है, लेकिन इस बार देरी हो गई। मौसम वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि इस सप्ताह भी रुक-रुककर टुकड़ों में तेज बारिश का दौरा जारी रहेगा, ऐसा मौसम वैज्ञानिकों का मानना है ।

चक्रवाती तूफान गुलाब रविवार की रात ओडिशा और आंध्र प्रदेश के समुद्री तटों से टकराया और उसके बाद वह अब कमजोर पड़ गया है और अब कलिंगपट्टनम से 20 किलोमीटर उत्तर की दिशा को पार कर गया है. अगले 12 घंटों के दौरान इसके लगभग पश्चिम की ओर बढ़ने और एक डिप्रेशन में कमजोर होने की संभावना है. इस दौरान आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना और महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है ।

मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवात अब उत्तरी आंध्र और उससे सटे दक्षिण ओडिशा में पिछले 6 घंटों के दौरान पश्चिम की ओर बढ़ा है और 27 सितंबर की सुबह 5:30 बजे दक्षिण ओडिशा और उससे सटे उत्तरी आंध्र, जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से लगभग 110 किमी दक्षिण-एसई और पश्चिम में 140 किमी- कलिंगपट्टनम (आंध्र प्रदेश) की तरफ चला गया है ।