हरिहरगंज : राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन इफको के तत्वाधान में कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन

हरिहरगंज : राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन इफको के तत्वाधान में कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन


-- कविलास मंडल
-- 25 सितंबर 2021

हरिहरगंज (पलामू) । राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन इफको द्वारा आयोजित सजीव प्रसारण एवं कृषक गोष्ठी का शनिवार को हरिहरगंज न्यू सब्जी बाजार स्थित नयन रेस्टोरेंट के मिटिंग हाँल मेंं आयोजन हुआ।जहां किसानों ने सहकार से समृद्धि के लक्ष्य को रखकर बनाये गये सहकारिता मंत्रालय के पहले समागम में केंद्रीय गृह मंत्री सह सहकारिता मंत्री अमित शाह का संबोधन एलईडी टीवी के माध्यम से सजीव प्रसारण देखा।

इस दौरान कृषि विभाग के सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रवीण जहां ने किसानों को इफको के बारे में समझाया।साथ ही किसानों को इसके होने वाले फायदे भी बताए। मौके पर हरिहरगंज नोडल पैक्स अध्यक्ष अमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद किसानों ने कई जानकारियां प्राप्त कर प्रसन्नता जाहिर की।

मौके पर सेमरवार पैक्स अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता सलैया पैक्स अध्यक्ष रामनंदन यादव खाप कटैया पैक्स अध्यक्ष धनंजय सिंह भोजुआ पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह कृषक मित्र संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामजन्म मेहता सहित अरविंद सिंह, शकील आलम, राजाराम यादव, नरेश यादव, राजकुमार मेहता, विश्वनाथ सिंह, बिन्देश्वर सिंह, कमलेश पाण्डेय, अकलेश यादव सहित कई किसान मौजूद थे ।