क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर पर्यावरणविद् ने कहा : राष्ट्र के धरोहरों को सुरक्षित एवं संरक्षित करने की है जरूरत

क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर पर्यावरणविद् ने कहा : राष्ट्र के धरोहरों को सुरक्षित एवं संरक्षित करने की है जरूरत


-- समाचार डेस्क
-- 13 जनवरी 2022

पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड के चिरू में 15 दिनों से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन बुधवार को हो गया ‌।‌ समापन के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर जायसवाल ने कहा कि युवा, खेल, कला और संस्कृति वन पर्यावरण के अंग और राष्ट्र की धरोहर हैं । इसकी हिफाजत की जिम्मेवारी समाज के सभी लोगों की है ।

पर्यावरणविद् कौशल ने कहा कि युवा विश्व के विकास की बुनियाद होते हैं । उन्होंने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन ही नहीं, बल्कि में समाज में एकता और अनुशासन स्थापित करने का भी एक सशक्त माध्यम है। इसके साथ ही कई बीमारियों से मुक्ति भी मिलती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है । बस जरूरत है उन्हें एक उचित प्लेटफॉर्म मुहैया कराने की। 

फाइनल मैच मनहूं और मसिहानी के बीच खेला गया। जिसमें मसिहानी के कैप्टन अरविंद विश्वकर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए  8  विकेट खोकर 16 ओवर में 97 रन बनाया । जबाबी पारी में उतरे मनहूं के कैप्टन संतोष यादव की टीम 16 ओवर में 6 विकेट पर 92 रन बना कर सिमट गई। मसिहानी की टीम ने खिताब पर कब्जा जमा लिया।

मैंने  ऑफ दी  सीरीज का खिताब सैकत को मिला जबकि   मैन ऑफ़ दी मैच के खिताब से शैलेश को नवाजा गया । पूरे खेल में एम्पायर की जिम्मेवारी राहुल एवं जयप्रकाश ने निभाई। 

कार्यक्रम के आयोजक सचिन कुमार पांडे एवं रामजीत सिंह चंद्रवंशी, अध्यक्ष नवीन पासवान, सचिव महेंद्र रजक, प्रधानाध्यापक भरत सिंह, गणेश यादव, मुखिया दशरथ प्रसाद, पूर्व मुखिया यूनुस अंसारी, बालेश्वर प्रसाद, पूर्व उप प्रमुख विनोद यादव,  दिलीप सिंह, वीरेंद्र, मनीष,‌ अफजाल अंसारी, शिवनाथ राम, बाबूराम, रमेश राम, सूरज देव यादव, बसंत विश्वकर्मा, प्रमोद यादव, अरुण प्रसाद, अरविंद राम, पवन, आशीष आदि उपस्थित थे।