बिजली बिल बकाया रहने के कारण बंद की गयी 4 गांव की बिजली

बिजली बिल बकाया रहने के कारण बंद की गयी 4 गांव की बिजली


-- प्रमुख संवाददाता
-- 25 फरवरी 2022

बकाये बिजली बिल का भुगतान नहीं करने के कारण विभाग ने छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र के चार गांव- देवगन, रेगनियां, भितिहा और दौलतपुर की बिजली काट दी है ‌। छतरपुर सबग्रीड से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने संबद्ध लाभुकों से बिजली बिल का अनुरोध कई बार किया था लेकिन उपभोक्ताओं ने उनकी बात अनसुनी की और बिजली बिल जमा नहीं किया जिसके कारण विभाग को बाध्य होकर यह कदम उठाना पड़ा । बिजली बिल जमा करने के बाद उक्त गावों में बिजली बहाल कर दी जाएगी ।

आंधी-पानी से नौडीहा प्रखंड क्षेत्र के कई गावों में बिजली बाधित

कल हुई तेज बारिश और तुफान की वजह से नौडीहा प्रखंड क्षेत्र के ललगड़ा पंचायत के कवल भितिहरवा में बिजली के तीन पोल क्षतिग्रस्त हो गये हैं । इसके कारण नौडीहा बाजार के बारा मोड से मननदोहर, पिचुलिया होते हुए कवल-भितिहरवा तक बिजली नहीं है । हांलाकि विद्युत विभाग उक्त फॉल्ट‌ को दुरुस्त करने में लगा हुआ है ।