दुर्गापूजा को लेकर छतरपुर में हुई शांति समिति की बैठक : नशेड़ियों और हुड़दंगियों पर लगेगा लगाम : अफवाहों को हवा देने वालों पर होगी कार्रवाई

दुर्गापूजा को लेकर छतरपुर में हुई शांति समिति की बैठक : नशेड़ियों और हुड़दंगियों पर लगेगा लगाम : अफवाहों को हवा देने वालों पर होगी कार्रवाई

पलामू जिले के छतरपुर थाना परिसर में दुर्गापूजा/दशहरा को सोल्लास और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर पदाधिकारियों ने पूजा समितियों और आम लोगों के साथ एक बैठक की । बैठक में अधिकारियों ने मौजूद लोगों से दशहरा और नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण मनाने की अपील की ।

थाना प्रभारी शेखर कुमार ने मौके पर मौजूद प्रखंड क्षेत्र के सभी पूजा समितियों के वरीय लोगों से एक एक कर बात की और उनकी समस्याओं को सुना तथा आवश्यक निर्देश दिये ।

अधिकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी । कोई भी, किसी अफवाह को हवा न दें । अफवाह फैलाने वालों की सूचना पुलिस को दें । सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा । शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर लगाम लगेगा । पूजा पांडाल के लोग सुरक्षा का ध्यान रखें । पर्याप्त वॉलेंटियर रखें और संबद्ध उपाय करें । सरकारी गाइड लाईन का पालन करें । भड़काऊ और अश्लील गाने न बजायें ।

बैठक में टइंस्पेक्टर वीर सिंह मुंडा, बीडियो अशोक कुमार, थाना प्रभारी शेखर कुमार, एसआई अजय कुमार, प्रिय रंजन कुमार, अजीत कुमार तथा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारियों के अलावा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मोहन जायसवाल, उपाध्यक्ष सुभाष कुमार मिश्र, अरविन्द कुमार गुप्ता उर्फ चुनमुन, पूजा समिति मां शक्ति संघ छतरपुर बाजार, बिरसा मुंडा पूजा समिति मसिहानी के अलावा खाटिन, रूदवा, खोंढ़ी, तेलाड़ी सहित थानाक्षेत्र के दर्जनों गावों के लोग मौजूद थे ।