वाहन से कुचलकर ग्रामीण की मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम : पुलिस पर भी किया हमला

वाहन से कुचलकर ग्रामीण की मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम : पुलिस पर भी किया हमला


-- कविलास मंडल
-- 22 नवंबर 2021

हरिहरगंज (पलामू) । पीपरा थाना क्षेत्र के लभरा गांव निवासी 55 वर्षीय पशुपालक देवन यादव की अज्ञात वाहन से कुचल जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना उस समय घटी जब वे भैंस चराकर बथान पर बांधकर काब्या होटल के समीप पान की दुकान से पान खाकर घर वापस लौटने के लिए सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान एक क्रेशर प्लांट की ओर से निकली एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल कर फरार हो गया। हांलाकि समीप का एबीआर क्रसर प्लांट पिछले डेढ़ महीने से बंद है और वहां स्टाक भी नहीं है । इसलिए स्पष्ट है कि वह गाड़ी एबीआर से न निकलकर किसी दूसरे क्रसर प्लांट से निकली होगी ।

यह हादसा सोमवार को करीब 07 बजे रात की बताई गई है। मृतक के एक परिजन ने यह जानकारी दी।इनकी मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजन और आस पास के आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 98 को जाम कर दिया गया। बाद में इसकी जानकारी मिलने पर हरिहरगंज और पीपरा की पुलिस प्रशासन दलबल के साथ पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया गया। हालांकि घटना से ग्रामीण काफी उग्र हो गए थे। इस दौरान पीपरा थाना के एसआई अभयानंद समेत एक पुलिसकर्मी घायल बताए गए।जिनका हरिहरगंज सीएचसी में ईलाज हुआ।

बताया गया है कि मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने एबीआर क्रेशर प्लांट के समीप सड़क पर टायर जलाकर एनएच 98 मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था। इस दौरान पीपरा पुलिस को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा। पूछे जाने पर पीपरा थाना प्रभारी सूरज चैल ने भी कहा कि पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं । कई वाहनों के सिसे भी तोड़ गए हैं। बहरहाल  ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत किया और जाम हटवाया गया। घटना स्थल पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।